मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा: नहर में गिरी बस, 38 यात्रियों के शव मिले

 | 
मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा: नहर में गिरी बस, 38 यात्रियों के शव मिले

आज मध्य प्रदेश में उस वक्त बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ जब रामपुर नैकिन थाना इलाके में एक बस 30 फीट गहरी नहर में गिर गई। इस हादसे में अब तक 38 शव मिल चुके हैं। 6 लोग बचा लिए गए है। वही ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है। कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है। वही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। 

सीएम शिवराज परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से सीएम हाउस में इस हादसे के बारे में चर्चा कर रहे हैं| लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिर सकती है| सीधी हादसे के बाद सीएम शिवराज ने अपने  कल के भी सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं| वो कल बुधवार 17 फरवरी को दमोह जाने वाले थे लेकिन अब दमोह दौरा स्थगित कर दिया गया है| दमोह में होने वाले कल के सभी कार्यक्रम आगामी सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं| 

बताया जा रहा है कि बस मध्य प्रदेश के सीधी से सतना जा रही थी, साइड लेने के दौरान वह सीधे सड़क किनारे नहर में जा गिरी। घटना के बाद पास के ग्रामीण और अन्य लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं, वहीं हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस छूहिया घाटी में दो दिन से लगे जाम की वजह से अपने तय रूट से ना जाकर इस रास्ते से जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि सुबह के समय बस आमतौर पर खाली रहती है, लेकिन आज परीक्षा होने के कारण से विद्यार्थी इसी बस में सवार होकर सीधी से सतना जा रह थे।