तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें बुधवार को मुख्यमंत्री पद की दिलाई शपथ
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरे टर्म के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को उन्हें पद की शपथ दिलाई। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में हुए हाई स्टेक चुनाव में जी-जान से जुटी भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े अंतरों से हराया है। चुनाव में पूरी मतगणना के बाद तृणमूल के हिस्से में 213 सीटें और BJP के हिस्से में 77 सीटें आईं। इसके अलावा लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीटें मिलीं।
शपथग्रहण समारोह में ममता के मंच के नीचे गवर्नर धनखड़, टीएमसी नेता, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर नजर आए। वहीं, इस दौरान मंच पर ममता और धनखड़ आपस में मुस्कुराकर बातचीत भी करते नजर आए। हालांकि शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी के सामने राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने की बड़ी चुनौती है।