यूपी में नए कोरोना संक्रमितों में कमी, बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या
कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में भले ही उत्तर प्रदेश में अब रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,682 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 311 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 17,546 लोगों को कोरोना का कहर अपना शिकार बना चुका है।
कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम होने के साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट बढऩे से थोड़ी सी राहत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान के लिए तेज़ी से चलाए जा रहे हैं। ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान का असर दिख रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है, वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 88 प्रतिशत हो गया है।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 10,682 नए संक्रमित मिले हैं, तो 311 लोगों का निधन भी हुआ है। एक दिन में 24,837 लोग इसके कहर से उबरे हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी 1, 63,003 हैं। शनिवार को इनकी संख्या एक लाख 77,643 थी। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17,546 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 2,67,420 नमूने टेस्ट किए गए। इन जांचों में कोरोना संक्रमण के 10682 नए मामले सामने आए। जबकि इसी अवधि में 24837 मरीज़ ठीक भी हुए। नए मामलों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना के सक्रिय केसों में और कमी आई है।