नितीश सरकार को HC की फटकार

कोर्ट ने कहा - 'आपसे नहीं संभल रहा तो सेना को सौंप दें'

 | 
Patna High Court

देशभर समेत बिहार में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि कई पीड़ित ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि अगर आप से स्थिति नहीं संभल रही है, तो क्या कोविड का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए?

फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा कि बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। कोर्ट ने यहां तक भी कहा कि यह शर्म की बात है कि हमारे बार-बार आदेश देने के बाद भी लोग मर रहे हैं। इस बीच राज्य में ना तो सरकारी अस्पताल और ना निजी अस्पताल में लोगों को बेड मिल रहा है और जो भर्ती हैं उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही है।