लखनऊ के कई अस्पतालों में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट,  पढ़ें क्या है तैयारी

 | 
लखनऊ के कई अस्पतालों में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, पढ़ें क्या है तैयारी

राजधानी लखनऊ में जहाँ कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है तो वही दूसरी ओर सरकारी कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की क़िल्लत जल्द दूर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। प्रशासन ने सभी शासकीय अस्पतालों में प्लांट लगाने की मंजूरी देेते हुए धनराशि भी जारी कर दी है। वही आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनरेटर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके है।

प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिह्नित समस्त चिकित्सालयों, जहां प्लांट की स्थापना करानी है उसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द प्लांटों की स्थापना कराते हुए आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि सभी निजी कोविड चिकित्सालय अपने यहां आक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित कराए, जिसके निर्देश पहले भी दिए जा चुके है।

बता दें कि राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन और आंशिक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। सरकार के इस फैसले के बाद से लखनऊ में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से गिरावट देखी जाने लगी। लेकिन, सरकारी गाइडलाइन्स और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद पिछले 2 दिन से सामने आए कोरोना संक्रमितों के सरकारी आंकड़ों ने एक बार फिर राजधानी लखनऊ वासियों की चिंता बढ़ा दी है।