प्रियंका गांधी ने उठाये योगी सरकार पर सवाल

हाईकोर्ट की टिपण्णी पर प्रियंका गांधी भडकी
 | 
Priyanka Gandhi Vadra
        कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि हाईकोर्ट ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की कमी की बात को लेकर लगातर झूूूूठ बोलती रही है और कमी की बात बोलने वालों को धमकी देती  हैै जबकि सच्चाई ये है कि ऑक्सीजन की कमी से लगातार मौतें हुई हैं। 
        प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस बयान की भी कॉपी लगाई है। जिसमें कोर्ट ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नरसंहार से कम नहीं है। अदालत ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन खबरों पर दी जिनके मुताबिक ऑक्सीजन की कमी के कारण लखनऊ और मेरठ जिले में कोविड-19 मरीजों की जान गई। अदालत ने लखनऊ और मेरठ के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे इनकी 48 घंटों के भीतर तथ्यात्मक जांच करें।