राहुल गांधी ने केले के पत्ते पर खाई मशरूम बिरयानी
 

 | 
राहुल गांधी ने केले के पत्ते पर खाई मशरूम बिरयानी

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते हैं किसी भी राज्य में वहां पर्टियां दिखने लगती हैं. आना जाना शुरू हो जाता है. जानता से अच्छे अच्छे वायदे करना आदि जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला है तमिलनाडु में जहां, राहुल गांधी वहां पहुंचे और लोगों के साथ पत्ते पर मशरूम बिरयानी खाएं. वहीं राहुल गांधी बिरयानी बनाने के दौरान रसोइयों के साथ बातचीत करते हुए भी देखे जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रसोईयों की मदद भी की. इसके अलावा रायता तैयार करते समय उन्होंने कई तमिल शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

दरअसल मामला ये है कि तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने मशरूम बिरयानी खाई. इसके अलावा पिछले हफ्ते राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां कई सभाएं की और लोगों से भी मिले.

इस दौरान वो एक यू-ट्यूब चेनल के शो पर गए.  उन्होंने शो के दौरान बिरयानी बनाने वाले लोगों से बातचीत भी की. बता दें कि, इनदिनों राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. 'विलेज कुकिंग चैनल' द्वारा अपलोड किया गया ये वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 

अब देखना होगा कि तमिल में होने वाले विधान सभा चुनाव में राहुल गांधी की मेहनत क्या रंग लाती है.