राहुल गांधी ने पीएम को लिया आड़े हाथों, कहा- चीन के आगे झुक गए हैं मोदी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है | राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की-पीएम मोदी चीन के आगे झुक गए हैं वो सेना के बलिदान को भूल गए हैं| इतना ही नहीं राहुल गाँधी ने ये भी कहा की प्रधानमंत्री एक कायर हैं जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते। यही तथ्य है। वह सेना के बलिदान पर थूक रहे हैं, वो यही कर रहे हैं। वह सेना के त्याग का अपमान कर रहे हैं। भारत में किसी को ऐसा करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
राहुल गाँधी ने सवाल किया कि हमारी जगह जो पहले फिंगर 4 पर थी, लेकिन सरकार ने अब फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी| पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने भारतीय ज़मीन को चीन के हाथों में क्यों दिया| राहुल ने कहा, "हिंदुस्तान की सरकार की नेगोशिएटिंग पोजिशन थी कि अप्रैल 2020 में जो हालात थे, वही बहाल हो। उसको सरकार भूल गई।
राहुल गांधी ने कहा, "कड़ी मेहनत के बाद भारतीय सेना ने जो कुछ हासिल किया, अब उनसे क्यों पीछे हटने को कहा गया है? इसके बदले भारत को क्या मिला है? सबसे जरूरी बात ये है कि देपसांग प्लेन्स में चीनी पीछे क्यों नहीं हटे हैं? वे गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे क्यों नहीं गए हैं? हिंदुस्तान की पवित्र जमीन नरेंद्र मोदी ने चीन को पकड़ाई है। ये सच्चाई है।"