केंद्र सरकार पर फिर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा
 

कोरोना से बचने का लॉकडाउन ही एक मात्र रास्ता 
 
 | 
केंद्र सरकार पर फिर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा

पूरे देश में कोरोना अपना कहर बरसा रहा है। पिछले 13 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तीन लाख से ऊपर दर्ज हो रहे हैं। इस वायरस पर नियंत्रण लगाने के लिए कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन स्थिति कहीं भी काबू में आते हुए नहीं दिखाई दे रही है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की मांग की है। 


राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना की रफ्तार को रोकने का यही एकमात्र तरीका है। मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "सरकार समझ नहीं रही है"। कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय अब संपूर्ण लॉकडाउन ही है। इस दौरान, समाज के कमजोर तबके के लिए न्याय (NYAY) की सुरक्षा दी जाए। भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है।" 


गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य और केंद्र सरकार को लॉकडाउन पर विचार करने की सलाह दी थी। कोर्ट ने कहा था कि लॉकडाउन लगाने के पहले सरकार यह सुनिश्चित करें कि इसका आर्थिक प्रभाव कम पड़ें। कोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों पर लॉकडाउन का असर पड़ सकता है उनके के लिए खास इंतज़ाम किए जाएं।