मौतों का आंकड़ा तोड़ रहा रिकॉर्ड, पशुओं के शमशान घाट में हो रहा अंतिम संस्कार

कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों के कारण शमशान में जगह कम पड़ने लगी है। नौबत यह आ गई है कि अब कुत्तों के शमशान घाटों पर इंसानों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
 
 | 
मौतों का आंकड़ा तोड़ रहा रिकॉर्ड, पशुओं के शमशान घाट में हो रहा अंतिम संस्कार

पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के कारण मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। हालत अब ऐसे हो गए हैं कि कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों के कारण शमशान में जगह कम पड़ने लगी है। कई घंटे लंबे इंतजार के बाद लोगों की बारी आ रही है। नौबत यह आ गई है कि अब कुत्तों के शमशान घाटों पर इंसानों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

दिलवालों की दिल्ली में हर रोज मरने वालों की संख्या बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालत इतने खराब हो गए हैं कि शमशान घाट में रोज 5-6 घंटे की वेटिंग होती है। शमशान घाटों में भारी दबाव को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका के कुत्ता शमशान घाट को इंसानों के शमशान घाट में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद यहां 50 प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं और चिता जलाने के लिए लकड़ियां भी इकठ्ठा की जा रही है।