अमेठी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ पुनः मतदान
खबर यूपी के अमेठी के हैं जहां बीते 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले के 3 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों से हाथापाई करते हुए मत पेटी को लूट लिया था जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मतपेटिका को बरामद कर लूट करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
चुनाव आयोग के निर्देश पर आज पुनः जामो थाना क्षेत्र के पूरे चितई, गौरीगंज थाना क्षेत्र के बस्तीदेयी और मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर मैं भारी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुनः मतदान हो रहा है। पुलिस गांव में जाकर मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने की अपील कर रही है। अपील का असर यह रहा कि भारी संख्या में मतदाता बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए डटे हुए हैं। मतदाता भी मतदान में अपनी रुचि दिखाते हुए बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। दोपहर के 1:00 बजे तक तीनों बूथों को मिलाकर अब तक मतदान 51% रहा है।