Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी मनाने का आखिर कारण क्या है?
* वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं.
* वहीं इस साल देश में 72 वां गणतंत्र दिवस जा रहा है.
हमारे देश के संविधान की स्थापना 26 जनवरी को हुई थी. इस वजह से गणतंत्र दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है. यह एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. झकियां निकलती हैं.
बता दें कि, देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. जिसके बाद से ही हर साल इसे बड़े ही हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया जाता है. वहीं इस साल देश में 72 वां गणतंत्र दिवस जा रहा है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश की तीनों सेना (थल सेना, नौ सेना, वायु सेना) का दल भाग लेता है.
इसके साथ ही देश के अलग अलग राज्यों की झलक दिखाती हुई झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाता है. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं.