वैज्ञानिकों की चेतावनी, 6 से 8 महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
भारत समेत दुनियाभर के 180 देशों में कोरोना वायरस ने अपनी जड़ जमा ली है। अभी तक 16.42 करोड़ से ज़्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं और कर्मचारियों की पोल खोल दी है। अभी देश पूरी तरह से दूसरी लहर को काबू में नहीं कर पाया है, लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है की कोरोना यहीं नहीं थमेगा। इसकी तीसरी लहर भी जल्द ही आएगी। यह अनुमान गणित का इस्तेमाल करने वाले सूत्र मॉडल से जुड़े वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने लगाया है और कहा है कि यदि देश में टीकाकरण अभियान तेज़ नहीं किया गया और कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आगामी छह से आठ महीने में कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका है।
IIT हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर का कहना है कि यदि एंटीबॉडी समाप्त हो जाती है, तो व्यक्ति में प्रतिरोधी क्षमता कम होने की आशंका है। ऐसे में टीकाकरण बढ़ाया जाना चाहिए और कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार नियमों का पालन किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो छह से आठ महीने में तीसरी लहर आने की आशंका है।
ग़ौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 देशों में कोरोना वायरस ने अपनी जड़ जमा ली है। अभी तक 16.42 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।