कुंभ का आखिरी शाही स्नान रहा फीका
Apr 28, 2021, 21:12 IST
| कोरोना गाइडलाइंस का हुआ पालन
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते 27 अप्रैल को हुए कुंभ का आखिरी शाही स्नान काफी फीका रहा। कोरोनावायरस के चलते 5 अखाड़ों की तरफ से कुंभ मेले का समापन कर दिया गया था। कल घाटों पर संतों ने दूरी बना कर स्नान किया । शाम तक केवल 25 से 30000 लोगों ने ही शाही स्नान किया। कोरोना के नियम व गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया।