हल्की पड़ी कोरोना की दूसरी लहर! दिल्ली, यूपी में कम हुए नए केस

बंगाल में 30 मई तक कंपलीट लॉकडाउन

 | 
हल्की पड़ी कोरोना की दूसरी लहर! दिल्ली, यूपी में कम हुए नए केस

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी हैं और कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और केरल ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा है कि राज्य में संक्रमण में तेज़ वृद्धि देखी जा रही है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 12 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्‍थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15,747 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में जहां 15,747 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 26,179 लोग इसके संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हो चुकी है।

वही देश में सबसे ताज़ा लॉकडाउन बंगाल में लागू किया गया है। यहां 16 मई से 30 मई के बीच पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले के कारण यहां कंपलीट लॉकडाउन लगाया गया है।