MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा को लेकर यह है अपडेट
10वीं की परीक्षा हुई रद्द
देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कहर की वजह से कई CBSE बोर्ड समेत देश के कई राज्यों में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश बोर्ड का भी नाम जुट गया। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में 10वीं की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट जारी की जाएगी। जो भी छात्र इस मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे वे आने वाले समय में परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हालात सुधरने पर परीक्षाएं होंगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,16,708 पहुंच गया है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,087 नए मामले सामने आए और इस दौरान 88 लोगों की जान चली गई। राज्य में अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6,841 पहुंच गया है और अब तक 6,05,423 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहां फिलहाल 1,04,444 एक्टिव केस हैं।