UAE का अंतरिक्ष यान होप पहुँचा मंगल ग्रह
 

 | 
UAE का अंतरिक्ष यान होप पहुँचा मंगल ग्रह

संयुक्त अरब अमीरात यूएई से एक अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. जहां यूएई के अंतरिक्ष यान 'होप' ने अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ यूएई मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया है. अरब देशों में इतिहास रचने वाला पहला देश बन गया है. 

दरअसल यूएई का होप यान करीब 1,20,000 किलोमीटर प्रति घंटे की speed से मंगल ग्रह में चक्‍कर लगा रहा है. वहीं यूपई ने मंगल ग्रह के अपने इस मिशन को 6 महीने पहले 'होप परोब' के नाम से लॉन्च किया था. ये अगले कुछ महीने तक मंग्रल ग्रह के वातावरण का स्टडी करेगा. दरअसल इस मिशन का उद्देश मंगल ग्रह के पहले ग्लोबल वैदर मैप को तैयार करना भी है.

गौरतलब है कि ये मिशन बहुत ही खास है क्योंकि इससे पहले के रोवर मंगल के चक्कर ऐसे काटते थे कि वह दिन के सीमित वक्त में ही उसके हर हिस्से को मॉनिटर कर पाते थे. इससे बिल्कुल विपरीत होप का ऑर्बिट अंडाकार है जिसे पूरा करने में इस रोवर को 55 घंटे लगेंगे. इसकी वजह से यह मंगल के हिस्सों पर दिन और रात में ज्यादा समय के लिए नजर रख सकेगा. मंगल के एक साल में यह हर हिस्से पर पूरे दिन मॉनिटर कर करेगा.वहीं अंतरिक्ष यान 'होप' को मंगल पर जाने के लिए लगभग सात महीनों में 300 मिलियन (30 करोड़) मील की यात्रा की है.