US संसद हमला: हमले को लेकर ट्रंप, इवांका और ट्रंप जूनियर ने जानिए क्या दी प्रतिक्रिया
अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने जो तांडव मचाया है उससे पूरे देश को हिला कर रख दिया है. लोकतंत्र का सबसे पुराना देश कहलाने वाला अमेरिका आज इसकी धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. हर देश को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका आज खुद ही इसको नकार रहा है और अपने देश को तानाशाह बनाने की कोशिश कर रहा है. जहां ट्रंप समर्थक खुलेआम राजधानी वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में आगजनी कर रहें हैं.
अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने जो तांडव मचाया है उससे पूरे देश को हिला कर रख दिया है. लोकतंत्र का सबसे पुराना देश कहलाने वाला अमेरिका आज इसकी धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. हर देश को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका आज खुद ही इसको नकार रहा है और अपने देश को तानाशाह बनाने की कोशिश कर रहा है. जहां ट्रंप समर्थक खुलेआम राजधानी वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में आगजनी कर रहें हैं.
दरअसल मामला यह है कि बीते दिन अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगा दी थी और दोनों शपथ लेने वाले थे. लेकिन ट्रंप यह मानने को तैयार ही नहीं है कि वह चुनाव हार गए हैं. वहीं कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो चुनाव नतीजों से खुश नहीं हैं. इसमें धांधली की गई है. ऐसा होने नही देंगे. इनके भाषण ने उनके समर्थकों में ज्वालामुखी का काम किया और गुस्साए समर्थकों ने कैपिटल हिल को पूरी तरह से हिला कर रख दिया. ऐसा प्रदर्शन अमेरिका में पहली बार हुआ है. यह अमेरिका के लिए काला दिन के बराबर है.
वहीं अमेरिकी संसद पर गुरुवार को ट्रंप समर्थकों के हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. राजधानी वॉशिंगटन के कैपिटल हिल इलाके में ट्रंप समर्थकों ने जो प्रदर्शन किया, उसके 24 घंटे बाद ही राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों के नाम संदेश दिया कि जिन लोगों ने हिंसा की है वो असली अमेरिका का प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, हिंसा होने से उन्हें गहरी चोट पहुंची है. जिन्होंने भी कानून अपने हाथ में लिया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
इसके अलावा ट्रंप के परिवार वालों ने भी ट्विटर पर आकर अपनी बात रखी. लेकिन फर्स्ट लेडी और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया. अमेरिकी संसद पर हमले के बाद ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी बात कही.
राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ने अपने पिता के इसी वीडियो संदेश को रीट्वीट किया और फिर एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन देशभक्ति होती है. हिंसा स्वीकार्य नहीं है और इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए.' डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने लिखा, यह गलत है और यह हम नहीं हैं. शांति बनाए रखें और अपने पहले संशोधित अधिकार का इस्तेमाल करें. लेकिन रुख दूसरी ओर न मोड़ें. हमें अपना देश बचाना है और हिंसा से किसी का फायदा नहीं होगा.
गौरतलब है कि बीते दिन के विवाद के बाद कई डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन सीनेटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की ओर कदम बढ़ाया था और उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इसपर एक्शन लेने को कहा था. अब जब महाभियोग का खतरा बढ़ने लगा तो डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ये बयान दिया गया है.