वीकेंड लॉकडाउन का लखनऊ में नहीं हो रहा अनुपालन, खुलेआम घूम रही है पब्लिक 

 | 
वीकेंड लॉकडाउन का लखनऊ में नहीं हो रहा अनुपालन, खुलेआम घूम रही है पब्लिक

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया था। सरकार ने साफ तौर से प्रदेश के सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए और वीकेंड लॉकडाउन का अनुपालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

लेकिन आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर ना तो पुलिस है और ना ही शासन-प्रशासन के कोई अधिकारी मौजूद है। लोग अपने मन से इधर-उधर घूम रहे हैं और वीकेंड लॉकडाउन की खुल कर धज्जियां उड़ा रहे। जोकि तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं सड़कों पर बैरिकेटिग तो लगी है पर कोई पुलिसकर्मी आपको सड़क पर नहीं दिखाई देगा लोग रफ्तार से सड़कों पर घूम रहे हैं।

गौरतलब है की लोगों को सड़कों पर कोई पूछने वाला नहीं है क्योंकि जिस तरह से शासन प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमण के चपेट आ गए हैं कहीं ना कहीं पुलिस वालों में भी एक डर बना हुआ है। जिससे वो लोगों के सम्पर्क में ना के बराबर में आ रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है ।