WHO की चेतावनी, कोरोना की दूसरी लहर कई ज़्यादा होगी घातक

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एदानोम गेब्रेसस ने इस बात कि जानकारी देते हुए, दुनिया भर को इस वायरस से जुड़ी चेतावनी दी है।
 
 | 
WHO की चेतावनी, कोरोना की दूसरी लहर कई ज़्यादा होगी घातक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यह बताया है कि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल कोरोना वायरस और भी ज्यादा घातक साबित होगा। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एदानोम गेब्रेसस ने इस बात कि जानकारी देते हुए, दुनिया भर को इस वायरस से जुड़ी चेतावनी दी है। WHO ने यह भी बताया कि दुनिया भर में अब तक 33 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

WHO के महानिदेशक ने कहा कि महामारी से मौतों की तादाद काफी तेज़ी से बढ़ी है। जापान ने ओलंपिक के आयोजन के महज 10 हफ्तों पहले तीन और इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी है, जबकि 3 लाख 50 हजार से ज्यादा हस्ताक्षरों वाले एक कंपेन में आयोजन को रद्द करने की मांग की गई है। टोक्यो और आसपास का इलाका तो मई के अंत तक आपातकाल के आदेश के तहत था, अब हिरोशिमा, ओकायामा, उत्तरी होक्काईदो को भी इसके दायरे में लाया गया है, जहां ओलंपिक मैराथन का आयोजन होना है।

गौरतलब है कि कोरोना की चौथी लहर के कारण जापान का मेडिकल तंत्र भी बेहद दबाव में है। जनता इस साल वहां ओलंपिक खेलों के आयोजन के ख़िलाफ़ आवाज उठा रही है। टोक्यो के गवर्नर पद के उम्मीदवार रह चुके केंजी सुनोमीया ने कहा कि हमें जिंदगी बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि समारोह को। उन्होंने शहर के प्रशासकों को साढ़े तीन लाख से ज्यादा हस्ताक्षर वाली याचिका सौंपी है।