अब आम लोगों पर हुए लॉकडाउन उल्‍लंघन के मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

 | 
अब आम लोगों पर हुए लॉकडाउन उल्‍लंघन के मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है| कोरोना काल में आम जनता पर लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने के जितने भी केस लगे थे वे सभी वापस ले लिये गये हैं| योगी सरकार के फैसले के अनुसार करीब ढ़ाई लाख केस वापस लिये जाएंगे| आम आदमी के लिये ये बहुत बड़ी खुशखबरी है| 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में आमजन के ऊपर कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदेश के ढाई लाख से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में पुलिस और कचहरी के चक्‍कर लगा रहे यूपी के लाखों लोगों व व्‍यापारियों को जल्‍द ही इन चक्‍करों से छुटकारा मिल जाएगा।

दरअसल योगी सरकार प्रदेश भर के थानों में लॉकडाउन की धारा 188 के उल्‍लंघन को लेकर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने की तैयारी कर रही है। अभी हाल ही में सरकार ने प्रदेश भर के व्‍यापारियों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दर्ज हुए मुकदमें वापस लिए जाने के निर्देश जारी किए थे।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्‍म होने की कगार पर है| हालांकि, अभी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है| पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 189 लोग ठीक हुए हैं| इन लोगों को अलग-अलग अस्‍पतालों से ड‍िस्‍चार्ज क‍िया गया है| प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत हो गया है|