डर के कारण दीप सिद्धू ने फेंक दिया था मोबाइल, खुद किया खुलासा
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू से आज आईबी टीम पूछताछ करेगी| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक- 25 नवंबर के आसपास दीप सिद्दू पहली बार सिंघू बॉर्डर आया था, उसका बकायदा सिंघु बॉर्डर पर अपना एक टेंट था, जिसमें वो रुकता था| पहले दिन ही उसने किसान आंदोलन के पक्ष में स्पीच दी थी| स्पेशल सेल के अधिकारियों ने जब उससे पूछा तुम तो वीडियो बनाते, लोगों को भड़काते हुए नजर आ रहे होतो दीप का कहना था वो तो करना पड़ता है इसलिए क्योंकि मैं भीड़ के साथ था|
दीप ने बताया वो कई दफा लक्खा सिधाना से सिंघु बॉर्डर पर मिला था| 26 जनवरी के बाद दीप ने मोबाइल फोन डर के चलते फेंक दिया था और वह लगातार अपने दोस्तों के मोबाइल नंबर से बात कर रहा था| उनके ही नंबरों से वीडियो बनाकर, अपना फेसबुक आईडी पासवर्ड विदेशी दोस्तों को देकर वह अपने वीडियो कैलिफोर्निया में बैठी अपनी महिला मित्र से अपलोड करवाता था|
बता दें की दीप सिद्धू ने पहले ही साजिश रची थी की वह लाल किला और यदि संभव हो तो इंडिया गेट तक पहुचने की कोशिश करेगा। वही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को विशेष रूप से धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था।
लाल किले में हुई हिंसा में षड्यंत्रकारी दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था। वह एक मॉडल और एक्टर है उसने किंगफिशर मॉडल हंट जैसी कई प्रतियोगिताएं जीती हैं और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बैनर विजेता फिल्म्स द्वारा उसे रमता जोगी नाम की फिल्म में काम करने का अवसर मिला। 2019 से उसने राजनीति में कदम रखा और सनी देओल के लिए गुरदासपुर में प्रचार प्रसार किया और फिर किसानों के आंदोलन में आकर जुड़ गया।