दिल्ली: संसद भवन में PM मोदी से आज मुलाकात करेंगे CM नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज संसद भवन पहुंचे है | उनके इस दौरे के कई मायने लगाए जा रहे हैं | सीएम नीतीश थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे| सीएम नीतीश के साथ सांसद ललन सिंह भी मौजूद हैं| बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इससे पहले बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी|
गौरतलब है की बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने और अपने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज पहली बार नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे| पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है| दोनों नेताओं के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जनता दल यूनाइटेड की भागीदारी और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर बात होनी है|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे| इस क्रम में नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रियों से बिहार के विकास से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे |
सीएम नीतीश कुमार बुधवार को ही दिल्ली पहुंचे, दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों के सवालों पर मुख्यमंत्री ने ज्यादा कुछ नहीं कहा| उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन होने से पहले दिल्ली का दौरा किया था, अब यात्रा फिर से संभंव हो गई है| मुझे बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यहां आना ही था|