ऑनलाईन शिक्षा से फायदा और नुकसान

स्कूलों में ऑनलाईन शिक्षा का प्रावधान
 | 
ऑनलाईन शिक्षा से फायदा और नुकसान
इलोक्ट्रोनिक डिवाईस की वजह से बच्चों की आँखें बहुत प्रभावित हो रही है।

कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाईन शिक्षा एक अनूठा प्रयास है। महामारी से आहत जनता की पूरी जीवनशैली ही बदल गई। शहर से लेकर गाँव तक ऑनलाईन शिक्षा का दौर चल पङा। इसका फायदा यह हुआ कि लॉकडाउन के दौरान जहाँ बच्चों की पढाई पूरी तरह छूटने की कगार पर थी, वहाँ पर शिक्षा से बच्चों में जोश भी भर गया।

अधिकतर स्कूलों में ऑनलाईन शिक्षा का प्रावधान चल पङा। बच्चों ने घर बैठे शिक्षा ग्रहण करना शुरू कर दिया। अब समस्या यहाँ यह आ रही है कि कई स्कूलो में आर्थिक तंगी को कारण अभिभावक फीस नहीं जमा कर पाए हैं, तो ऐसे में बच्चों को कहीं-कहीं ऑनलाईन शिक्षा से वंचित रह जाना पङ रहा है। दूसरी बात यह है कि मोबाईल जैसे इलोक्ट्रोनिक डिवाईस की वजह से बच्चों की आँखें बहुत प्रभावित हो रही है।

कम उम्र के छोटे-छोटे बच्चों को चश्मा लग रहा है। ऑनलाईन शिक्षा से अगर फायदा है, तो वहीं दूसरी ओर नुकसान भी है। हाँ, यह अलग बात है कि इस कोरोना ने हमारी जीवनशैली ही बदल दी है। इस कोरोनाकाल में अब घर बैठे ऑनलाईन काम करने का नया चलन चल पङा है। यह रामबाण की तरह काम कर रहा है।