एशिया के सबसे बड़े एयर-शो 'एयरो इंडिया' की होने जा रही शुरुआत
 

 | 
एशिया के सबसे बड़े एयर-शो 'एयरो इंडिया' की होने जा रही शुरुआत

भारत अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हो गया है. जी हां बंगलूरू में आज बुधवार से एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो 'एयरो इंडिया' की शुरुआत होने जा रही है. एयरो शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी दमखम भी दिखाएगा. इसमें अमेरिकी विमान बी-1 लांसर भी शामिल होगा. भारत में अमेरिकी मामलों को देख रहे डॉन हेफलिन ने बताया कि इस साल हवाई प्रदर्शन में हमारे अहम विमान बी-1 लांसर को प्रदर्शित किया जाएगा. जहा उसने बताया कि पहली बार अमेरिका ने एयरो इंडिया में हिस्सा लिया है.

एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के बाद वायुसेना और एचएएल के बीच 83 अतिरिक्त एलसीए तेजस मार्क-1ए एयरक्राफ्ट्स का करार होगा. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि, मेगा कॉन्ट्रैक्ट पर बंगलूरू के एयरो इंडिया एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए जाएंगे. वहीं इस शक्तिशाली विमानों के लिए हुई डील में 73 एमके-1 लड़ाकू विमान और 10 एलसीए एमके-1 ट्रेनर विमान शामिल हैं. इसी के साथ भारतीय वायु सेना के लिए कुल 123 तेजस विमानों की डील हुई है।  

गौरतलब है कि, आज शुरू हो रहे एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो 'एयरो इंडिया' में खास 'आत्मनिर्भर फॉरमेशन फ्लाइट' देखने को मिलेगी. इस एयरो-शो में भारत अपने स्वदेशी हथियार, फाइटर जेट्स और मिसाइलों को दुनिया को दिखाने वाला है. साथ ही दुनियाभर की बड़ी एयरो-स्पेस कंपनियां भी भारत के साथ मिलकर भारत में ही अपने हथियारों का उत्पादन करने के लिए पहुंच रही हैं.