खगोलविदों ने तीन नए ग्रहों की खोज की

 | 
खगोलविदों ने तीन नए ग्रहों की खोज की

खगोलविद के एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने सुदूर अंतरिक्ष में तीन ग्रहों का पता लगा लगाया है, जो पृथ्वी से बड़े हैं और सूर्य जैसे तारे का चक्कर लगाते हैं. इसे TOI 451 या G-TYPE स्टार कहा जाता है. वहीं इसकी परिक्रमा करने वाले ग्रहों को TOI 451 SYSTEM कहते हैं. ये TOI 451 SYSTEM हाल ही खोजे गए मीन-एरिडेनस स्ट्रीम में मौजूद है. यह हमारे सौर मंडल की आयु के तीन फीसद से कम सितारों का एक समूह है और अंतरिक्ष के एक तिहाई हिस्से में फैला हुआ है.

दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के Transiting Exoplanet Survey Satellite (TESS) द्वारा 2018 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच खींची गई एक तस्वीर की मदद से खगोलविदों ने इसकी खोज की थी. जहां Journal Astronomical में नए ग्रहों की प्रणाली के इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. शोधकर्ताओं ने बताया कि, 'इस शोध से हमें बहुत जानकारी मिल सकती है कि ग्रहों का सिस्टम कैसे विकसित होता है. इससे हमें हमारे खुद के सौरमंडल के विकास की भी जानकारी मिल सकती है. इसलिए हमने इस पर बहुत ही बारीकी से शोध की है.

बता दें ये 'TOI 451 to CD-3 1467 कहलाता है. यह सूर्य के मुकाबले में 12 फीसद छोटा और ठंडा है और 35 फीसद कम ऊष्मा का उत्सजर्न करता है. इसके अलावा पांच गुना तेजी से घूमता है. इस शोध में शामिल शोधकर्ताओं ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस तरह के खोज पहले भी हो चुके हैं. इस तरह से आंकड़े बहुत हैं लेकिन उन्होने कहा कि वो बहुत ही खुशनसीब है कि वो ऐसे समय काम कर रहे हैं  जहां एक्सोप्लैनेट मिशन के आंकड़ों तक पहुंच मिल पा रही है.

इस सिस्टम का तारा हमारे सूर्य के ही जैसा है, लेकिन काफी छोटा है. इसके अध्ययन से हम ग्रहों के निर्माण और विकास की तस्वीर बना सकते हैं. यह सिस्टम केवल 12 करोड़ वर्ष पुराना है और पृथ्वी से 400 प्रकाश वर्ष दूर है. गौरतलब है कि तीनों ग्रह पृथ्वी से दो से चार गुना बड़े हैं