क्या एक बटन से अमेरिकी राष्ट्रपति कहीं भी कर सकता है न्यूक्लियर अटैक ?

अमेरिका के राष्ट्रपति एक बटन से कर सकता है किसी भी देश को तबाह, क्या है इसकी हकीकत ?
 
 | 
क्या एक बटन से अमेरिकी राष्ट्रपति कहीं भी कर सकता है न्यूक्लियर अटैक ?
अमेरिकी राष्ट्रपति के पास ऐसा बैग होता है जिसमें न्यूक्लियर हथियारों के बटन होते हैं. जिससे राष्ट्रपति जब चाहे कहीं भी अटैक कर सकता है. इस बात को लेकर क्या है हकीकत, आइए जानते हैं.

अमेरिका में बुधवार यानिकि 20 जनवरी को जो बाइडेन ने 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिया. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति की शपथ ली. बाइडेन अमेरिका के इतिहास में अबतक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्तियों को लेकर दुनिया में सभी लोग बात करते हैं. यूएस में जब राष्ट्रपति अपने पद को संभालता है तो उसे इनागरेशन डे कहा जाता है. इस दिन न्यूक्लियर बटन वाले बैग को नए राष्ट्रपति को पुराना राष्ट्रपति सौंपता है.

इसी बैग को न्यूक्लियर फुटबाल कहा जाता है. कई लोग यह मानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब चाहे दुनिया में कहीं पर भी न्यूक्लियर अटैक कर सकता है वो भी सिर्फ एक बटन दबा कर. लेकिन आप भी अगर ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं. इसकी हकीकत को आइए जानते हैं.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति के पास जो बैग होता है उसमें न्यूक्लिर हथियारों को फायर करने के सेना को देने के लिए आदेश के कोड होते हैं. ये कोड जब सेना को मिलती है तो वो जान जानते है कि यह आदेश उनके चीफ यानिकि राष्ट्रपति ने दी है.

अब सवाल यह है कि राष्ट्रपति क्या यह आदेश जब चाहे तब दे सकता है. तो ऐसा भी नहीं है यह फैसला लेने का अधिकार अमेरिकी कांग्रेस के पास होता है. इसके आलावा राष्ट्रपति भी विशेष स्थिति में यह फैसला ले सकता है बस उसे कुछ कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा

तो अब आपको यह पता चल गया होगा कि राष्ट्रपति के पास ऐसा कोई बटन नहीं होता जिसको दबा दे और कोई देश तबाह हो जाए. अब सवाल है कि इतने खास बैग को राष्ट्रपति के साथ रखता कौन है. तो आपको बता दें कि इसको रखने वाला राष्ट्रपति का कोई खास होता है. जो हमेशा राष्ट्रपति के साथ रहता है. जिस लिफ्ट से राष्ट्रपति जाता है वो उसी में जाता है. साथ ही राष्ट्रपति जहां ठहरता है वो भी वहीं ठहरता है.

इस व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं सुरक्षाकर्मियों के पास होता है, जो राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं. अब तो आपकी सारे संदेश दूर हो गए होंगे.