पाकिस्तानी नौसेना के लिए चीन ने बनाया दूसरा लड़ाकू जहाज़
 

 | 
पाकिस्तानी नौसेना के लिए चीन ने बनाया दूसरा लड़ाकू जहाज़

चीन से भारत का विवाद बहुत बढ़ गया है और पाकिस्तान से तो बनती ही नहीं है कभी भी जी हां इसी कड़ी में भारत के खिलाफ दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान फिर से साजिश रच रहे हैं. ऐसी खबर मिल रही है कि चीन ने अपने खास दोस्त पाकिस्तान के लिए दूसरा नौसैनिक लड़ाकू जहाज तैयार किया है. बता दें कि चीन का यह Frigate बेहतर रडार प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है. जिससे कि पाकिस्तान की समुद्री रक्षा और रक्षा क्षमता में इज़ाफ़ा होगी.

दरअसल मामला ये है कि, पाकिस्तानी नौसेना ने 054 ए/ पी टाइप के 4 वॉरशिप के निर्माण के लिए 2017 में चीन से काॅन्ट्रैक्ट किया था. पहला Frigate अगस्त 2020 में तैयार किया गया था और दूसरा लड़ाकू पोत शुक्रवार को शंघाई में तैयार किया गया था.

बता दें कि, यह चीन का सबसे एडवांस फ्रिगेट है. यह पोत चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नौसेना का मुख्य आधार है. PLA के पास ऐसे 30 पोत हैं. नेवल मिलिट्री स्ट्डीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ रिसर्च फेलो झांग जुनशे ने कहा कि नया फ्रिगेट टाइप 054ए पर आधारित है और यह चीन का सबसे एडवांस फ्रिगेट है.