शिक्षा मंत्री ने जारी की सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट, जाने कब है पेपर 
 

 | 
शिक्षा मंत्री ने जारी की सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट, जाने कब है पेपर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक ने मंगलवार को सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी| डेटशीट से छात्रों को पता चल जाएगा कि उनका किस विषय का पेपर किस दिन है। डेटशीट में परीक्षा की तारीखों के अलावा बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किये जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि बोर्ड 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।

बता दें की सीबीएसई 10वीं 12वीं टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगी वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी और संस्कृत विषयों को दो लेवल पर शुरू करेगा। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सत्र 2021-22 से इंग्लिश और संस्कृत विषयों में भी दो लेवल शुरू किए जाएंगे। मैथ्स और हिन्दी विषय पहले से ही दो लेवल में उपलब्ध हैं।