इंसान को मंगल पर पहुँचने में लगेंगे सिर्फ 3 महिने
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब परमाणु ऊर्जा से चलने वाला रॉकेट बनाने की योजना पर काम करने वाली है. अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो धरती से करीब 23 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगल पर इंसान 3 महीने में पहुंच सकता है. वर्तमान में मंगल तक पहुंचने में मानवरहित रॉकेट 7 महीने का वक्त लेते हैं. लेकिन नासा की योजना 2035 तक मानव को मंगल ग्रह पर पहुंचाने की है. जी हां अमेरिका के सिएटल स्थित कंपनी अल्ट्रा सेफ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजीज (USNC-Tech) ने नासा को न्यूक्लियर थर्मल प्रपल्शन (NTP) इंजन बनाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने परमाणु शक्ति वाले रॉकेट को डिजाइन भी कर लिया है.
बता दें कि, नासा की सबसे बड़ी चिंता रॉकेट की रफ्तार को लेकर है. अगर इंसान इतनी दूरी तय करता हैं तो ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी परेशानी खड़ी करेगी. वहीं, मंगल ग्रह आर्कटिक से भी ज्यादा ठंडा है. ऐसे में कम ऑक्सीजन के साथ जाना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए यात्रा के समय को कम करने पर नासा के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, अमेरिका के सिएटल स्थित कंपनी अल्ट्रा सेफ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजीज (USNC-Tech) ने नासा को न्यूक्लियर थर्मल प्रोपल्शन (NTP) इंजन बनाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने परमाणु शक्ति वाले रॉकेट को डिजाइन भी कर लिया है। नासा का लक्ष्य यात्रा को 5 से 9 महीने तक पूरा करने का है, लेकिन NTP इंजन की सुरक्षा को लेकर अभी कई सवाल हैं.