Mauni Amavasya 2021: शुभ मुहूर्त, मां लक्ष्मी को खुश करने का तरीका, मनाने का कारण
 

 | 
Mauni Amavasya 2021: शुभ मुहूर्त, मां लक्ष्मी को खुश करने का तरीका, मनाने का कारण

माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी या माघी अमावस्या कहते हैं. आज 11 फरवरी 2021 को ही मौनी अमावस्या मनाया जाएगा. ये अमावस्या हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है.  बता दें कि, ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का महत्व बहुत अधिक है. ऐसा करने से  शुभ फलों की प्राप्ति होती है. अगर इस दिन कोई इंसान मौन रहकर व्रत रहता है तो उसे मुनि पद की प्राप्ति होती है.

दरअसल मौनी अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी को खुश किया जा सकता है. इससे व्यक्ति के सारे रुके हुए काम ठीक तरीके से होने लगते हैं. इस दिन किसी को भी कटु शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ज्यादातर व्यक्ति को शांत रहना होता है. जो भी मन्नत मांगी जाए तो जरूर से जरूर पूरी होती है. वहीं यही वो दिन था जब देवगँ संगम में निवास करते हैं. तभी इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व  है.

मौनी अमावस्या 2021 मुहूर्त- प्रारंभ 10 फरवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट से ख्तम 11 फरवरी को देर रात 12 बजकर 35 मिनट पर

मौनी अमावस्या के दिन ये उपाय करने से घर में आएगी समृद्धि- इस दिन अगर चींटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाये. इस दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं फिर इन्हें मछलियों को खिलाए. अगर स्नान के बाद चांटी से बने नाग या नागिन की पूजा की जाए तो व्यक्ति को कालसर्प गलती से मुक्ति मिल जाती है. शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं इन सबसे  मां लक्ष्मी बहुत खुश होंगी. घर में खुशहाली आएगी.