26 जनवरी को होगी ट्रैक्टर की परेड
 

 | 
26 जनवरी को होगी ट्रैक्टर की परेड

 इतने दिनों से चल रहे किसान आंदोलन अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि अब तो और जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. जहां किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं. पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं रविवार की रात तक टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे.

आपको बता दें कि, रविवार की शाम के बाद दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर एक साइड से बैरिकेडिंग हटा दी है. साथ ही तय रूट पर दिल्ली पुलिस और CRPF के जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है. वहीं इस परेड में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर टीकरी बॉर्डर से ही दिल्ली में आएंगे. इसीलिए यहां व्यवस्था सबसे ज्यादा चाक-चौबंद है. वहीं पुलिस ने शर्त रखी है कि एक ट्रैक्टर पर तीन से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे. 

टीकरी से दिल्ली वाले रूट पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान सुरक्षा बलों और किसानों के अलावा कोई नहीं होगा.  इसके  अलावा किसान सोशल आर्मी के 1000 वॉलियंटर्स भी तैनात रहेंगे. 

गौरतलब है कि नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं. इसके लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं.