Priyanka Chopra Jonas ने करवाया होश उड़ाने वाला फोटोशूट, देखें तस्वीरें
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आये दिनों सुर्खियों में बानी रहती है, प्रियंका चोपड़ा कभी अपने बयान तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच बनी रहती हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड तक अपने दम पर पहचान बना ली है. एक्टिंग में खुद को साबित करने के साथ ही प्रियंका प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. इन दिनों वो अपने एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. प्रियंका ने ये फोटोशूट Elle UK मैगजीन के मार्च इश्यू के लिए करवाया है.
फोटोशूट में प्रियंका ने ब्लैक कलर की तंग पोशाक पहनी हुई है और इसके ऊपर ओवर साइज़ ट्रेंच कोट डाला हुआ है. उलझे हुए छोटे बाल उनके इस लुक को पैना कर रहे हैं. कुछ तस्वीरों में प्रियंका ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने रखे हैं.
मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सफर के बारे में भी बात की है.प्रियंका ने बताया कि होली हो, दिवाली हो या फिर बर्थडे हो वो हर दिन काम करती थीं, हमेशा ऑन लोकेशन ही होती थीं. उनकी 15 सालों की मेहनत आज दिख रही है.प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होने थोड़ा आराम किया. इसी दौरान उन्होंने अपनी किताब अनफिनिश्ड भी लिखी.