उत्तरकाशी के गबर सिंह बने पहाड़ के दशरथ मांझी

 | 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में फुवांण गांव के निवासी गब्बर सिंह रावत ने एक ऐसी मिसाल कायम की, कि सभी लोग उन्हें पहाड़ का दशरथ मांझी कह रहे हैं। उन्होंने अपने खर्चे पर जेसीबी की सहायता से 2 किलोमीटर का पहाड़ काटकर डेढ़ महीने में अपने गांव तक सड़क पहुंचाई। जिससे कि सभी ग्राम वासियों में काफी खुशी का माहौल है और उनके इस साहसिक कार्य और स्वागत के लिए गांव में ही एक विशेष आयोजन भी किया गया।फाईल फोटो

उत्तराखंड से पृथक राज्य बनने के बाद इस क्षेत्र को चार विधायक मिले, लेकिन कोई भी विधायक गांव तक सड़क पहुंचाने की घोषणा को धरातल पर नहीं ला सका। 
फुवांण गांव के लोग लगातार अपने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग करते रहे लेकिन शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इसके प्रति कोई सकारात्मक सकारात्मक रूप से कार्यवाही नहीं की। जिसके फलस्वरूप युवा 28 वर्षीय गब्बर सिंह रावत ने अपने गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया और मात्र डेढ़ महीने में ही बिना सरकारी मदद के यह कारनामा करके दिखाया।
उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने गब्बर सिंह के इस कार्य की सराहना की और उनको सम्मानित करने की बात कही।
अब गांव में छोटे वाहन आसानी से पहुंच सकते हैं, जैसे ही गांव में पहला वाहन पहुंचा तो ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।