कोरोना रिकवरी के बाद जरूर करवा लें ये टेस्ट

कोरोना से रिकवर होने के बाद डॉक्टर्स कुछ टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं
 | 
सिटी स्कैन

कोरोनावायरस शरीर के कई अहम हिस्सों को बहुत नुकसान पहुंचाता है ऐसे में अगर आप हाल ही में कोरोनावायरस से रिकवर हुए हैं तो आपको ये टेस्ट जरूर करवाने चाहिए ताकि यह पता चल सके कि इस वायरस ने आपके शरीर को किस तरह से और कितना नुकसान पहुंचाया है।

चेस्ट सीटी स्कैन

चेस्ट सिटी स्कैन टेस्ट के जरिए कोरोना से उबर चुके व्यक्ति में यह पता लगाया जा सकता है कि उसकी रिकवरी कैसे हो रही है इसके अलावा शरीर में बीमारी की गंभीरता का भी पता लग सकता है। डॉक्टर्स का मानना है कि सिटी स्कैन टेस्ट और लंग फंक्शन टेस्ट पोस्ट रिकवरी के बाद काफी सहायक हो सकता है।

विटामिन डी टेस्ट

शरीर के लिए विटामिन डी एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो हमारे इम्यून फंक्शन को सपोर्ट करता है स्टडीज के जरिए पता चला है कि कोविड-19  संक्रमण के दौरान विटामिन डी का सप्लीमेंट कारगर साबित हो सकता है और इससे मरीज की स्पीडी रिकवरी होती है इसीलिए विटामिन डी टेस्ट करवाना बेहतर आईडिया है और ऐसे में आप भविष्य में होने वाले खतरे से निपटने के लिए समय रहते इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं।

हार्ट इमेजिंग या कार्डियक स्क्रीनिंग

कोविड-19 इंफेक्शन की वजह से शरीर में बहुत अधिक इन्फ्लेमेशन होता है जिसकी वजह से ह्रदय की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और उन्हें नुकसान  पहुंचता है। इसके अलावा कोविड-19 से रिकवर होने वाले कई मरीजों में हार्टबीट के असामान्य होने की दिक्कत भी देखने को मिल रही है लिहाजा रिकवरी के बाद हार्ट इमेजिंग या कार्डिएक स्क्रीनिंग टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

न्यूरो फंक्शन टेस्ट

कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने के बाद भी कई मरीजों में कई हफ्तों और महीनों तक न्यूरोलॉजिकल और साइकोलॉजिकल परेशानियां देखने को मिलती हैं। यही वजह है कि संक्रमण से रिकवर होने के बाद ब्रेन और न्यूरोलॉजिकल फंक्शन टेस्ट करवाने बहुत जरूरी है ताकि मरीज में ब्रेन फोग, एंग्जाइटी, बहुत अधिक थकान लगना, चक्कर आना जैसे लक्षणों का पता लगाया जा सके।

ग्लूकोस टेस्ट

स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोनावायरस उन मरीजों को भी डायबिटीज का मरीज बना रहा है जिनमें संक्रमण से पहले डायबिटीज की कोई समस्या नहीं थी। यही वजह है कि कोविड-19 से रिकवर होने के बाद ग्लूकोस टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। 

एंटीबॉडी टेस्ट

कोरोना संक्रमण से लड़ने के बाद आपके शरीर में एंटीबॉडीज बनते हैं जो भविष्य में इन्फेक्शन होने से बचाने में मदद करते हैं लिहाजा रिकवर होने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट भी जरूर करवाएं ताकि पता चल सके कि आपका इम्यून प्रोटेक्शन लेवल कितना है यह टेस्ट रिकवर होने के एक या दो हफ्ते बाद ही करवाएं।

नोट (किसी भी टेस्ट को करने से पहले किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श जरूर ले)