मलाइका अरोड़ा के अदाओं के दिवाने हुए फैंस
 

 | 
मलाइका अरोड़ा के अदाओं के दिवाने हुए फैंस

मलाइका अरोड़ा आजकल सबसे हॉट की श्रेणी में आ गई हैं. जी हां आजकल वो सबसे ज्यादा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं. उनकी अदाओं के सब दिवाने हैं. वहीं एक्ट्रेस की रोजना कोई ना कोई तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती हैं, जिसमें वो जिम में पसीना बहाती दिख ही जाती हैं. बता दें कि  मलाइका अरोड़ा मॉनिग वॉक, योगा और जिम आदी करके अपनी बॉडी को फिट रखती हैं. इसी के अनुसार ही अपना डाइट लेती हैं. 

दरअसल मलाइका अरोड़ा अकसर वीडियो के जरिए फैन्स को भी फिटनेस के प्रति सचेत रहने की सीख भी देती दिखती हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने अपना एक जिम वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर वर्कआउट करती दिख रही हैं. वहीं लोग ज्यादा से ज्यादा इस वीडियों को देख रहें है. 

गौरतलब है कि, मलाइका अरोड़ा  ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन से भी खूब ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस ने लिखा: नो पेन नो गेन. वर्क हार्ड प्ले हार्ड. लुक गुड फील गुड. ईट स्लीप वर्क रिपीट."  वहीं इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक वीडियो को करीब 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तभी तो  मलाइका अरोड़ा बॉलिवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री में शामिल हैं. इतनी उम्र होने के बाद भी इकदम बिंदास दिखती हैं.