यूपी में बड़ा हादसा, 6 की मौत कई घायल

 | 
यूपी में बड़ा हादसा, 6 की मौत कई घायल

जौनपुर: यूपी के जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के लहगपुर गांव के पास उस समय हाहाकार मच गया जब वाराणसी से दहन संस्कार कर लौट रही एक पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी दहल गए। इस दर्दनाक हादसे में पिकअप सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई| पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल- चाल जाना गया और उनके बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया।

जौनपुर सड़क हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से हुए ट्वीट में कहा गया कि मृतक के परिवार वालों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था के निर्दश दिए गए हैं| 

बता दें की, इस हादसे की वजह तेज रफ़्तार बताई  जा रही है| फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है|