जन धन योजना’ से 41.65 करोङ लाभार्थी जुङे हैं

इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को किया था। यह प्रवधान पूरी तरह जनता गरीब व सामान्य नागरिकों के हित में है।  

 | 
जन धन योजना’ से 41.65 करोङ लाभार्थी जुङे हैं
यह वित्तीय समावेशन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एक राष्ट्रीय मिशन है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है “दुनिया की सबसे बङी वित्तीय समावेश ‘जन धन योजना’ (पी एम जे डी वाय) भारत के गरीब लोगों को मजबूत और सशक्त बना रहा है। इस पद्धति के द्वारा 41.65 करोङ लाभार्थी फोर्मल बैंकिंग सिस्टम से जुङ गए हैं।” इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को किया था। यह प्रवधान पूरी तरह जनता गरीब व सामान्य नागरिकों के हित में है।  

यह वित्तीय समावेशन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एक राष्ट्रीय मिशन है।  इसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सब तक पहुँचाना है। यह गरीबी दूर करने हेतु और नागरिकों को सशक्त और मजबूत बनाने लिए भारत सरकार द्वारा बहुत ही महत्त्वपूर्ण कदम है।