रेलवे के इतिहास में पहली बार डेस्टिनेशन के लिए शुरू हुई 8 ट्रेनें, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक अब पहुंचना हुआ आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतने कामों को करवाया गया है और अभी भी काम हो रहे हैं. इसी सिलसिले में आज रविवार को मोदी सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8 नई ट्रेनों की शुरुआत की. बता दें कि, ये ट्रेनें देश के अलग-अलग इलाकों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की गई हैं, ताकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए केवडिया जाने वाले लोगों को कोई भी तरह की परेशानी ना हो.
दरअसल मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में बहुत सारी उपलब्धियां अपने नाम की है. इसी सिलसिले में रविवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8 नई ट्रेनों की शुरुआत की. इन ट्रेनों की गुजरात के अलावा देश के 6 राज्यों- दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से केवडिया के लिए सीधी कनेक्टिविटी की गई है.
बता दें कि, मोदी सरकार ने कहा कि रेलवे के इतिहास में पहली बार एक डेस्टिनेशन के लिए अलग-अलग जगहों से इतनी ट्रेनें एक साथ शुरू की गई हैं. तो चलिए जानते हैं ये ट्रेनें कहां से कहां तक और कितने दिन तक चलेगी
1. वाराणसी-केवडिया एक्सप्रेस
वाराणसी से केवडिया
सुबह 11.12 बजे से अगली दोपहर 2.57 बजे पहुंचेगी.
2. दादर-केवडिया एक्सप्रेस
दादर से केवडिया
सुबह 11.12बजे से शाम 6.42 बजे हर रविवार को चलेगी.
3. अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दीअहमदाबाद से केवडिया
सुबह 7.55 से सुबह 10.40 बजे हर रविवार को चलेगी
4. निजामुद्दीन-केवडिया
निजामुद्दीन (दिल्ली) से केवडिया
सुबह 11.12 बजे से रात 1.07 बजे हर दिन चलेगी
5. रीवा-केवडिया एक्सप्रेस
रीवा से केवडिया
सुबह 11.12 बजे से अगली सुबह 9.25 बजे हर रविवार को चलेगी
6. चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस
चेन्नई से केवडिया
सुबह 11.12 बजे से अगली शाम 6.10 बजे हर रविवार को चलेगी
7. प्रतापनगर-केवडिया
मेमूप्रतापनगर से केवडिया
दोपहर 3.35 बजे से शाम 5 बजे हर रविवार को चलेगी.
8. केवडिया-प्रतापनगर
मेमूकेवडिया से प्रतापनगर
रात 9.55 बजे से रात 11.20 बजे हर दिन चलेगी.
गौरतलब है कि इनमें से किसी ट्रेन का ओरिजिन या डेस्टिनेशन राजस्थान का कोई शहर नहीं, लेकिन हजरत निजामुद्दीन-केवडिया एक्सप्रेस राजस्थान के कोटा से होकर गुजरेगी. वहां 10 मिनट का स्टॉप रहेगा.
प्रधानमंत्री ने 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दाभोई-चंदोड ब्रॉडगेज लाइन, चंदोड-केवडिया न्यू ब्रॉडगेज लाइन, प्रतापनगर-केवडिया सेक्शन और दाभोई, चंदोड, केवडिया स्टेशन की नई बिल्डिंग की शुरुआत भी की. बता दें कि, केवडिया देश का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन दिया गया है.
मोदी सरकार ने कहा है कि इन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने का इरादा इलाके में ज्यादा से ज्यादा टूरिज्म बढ़ाना है. वहीं रेल मंत्रालय के मुताबिक एक बहुत अच्छी बात सामने आई है. जहां अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम टूरिस्ट कोच लगाए गए हैं. इनमें पैंसेजर बाहर का पैनोरमिक व्यू देख पाएंगे.