टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगा भारत को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
Updated: Sep 29, 2022, 21:15 IST
|
भारत को टी20 वर्ल्डकप से पहले तगड़ा झटका लगा है ख़बर ये मिल रही है कि टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया। टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेल रही है ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने की बड़ी ख़बर आ रही है।
टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके पीठ में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उनकी तबियत ठीक नहीं है और अब उनका दर्द काफी बढ़ गया जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आराम कक सलाह दी हैं। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमज़ोर नज़र आ रही है क्योंकि मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से फिट नही है।
बुमराह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाते है उनकी जरूरत टीम इंडिया को काफी है पर इस खबर से फैंस भी दुखी हैं। बुमराह के नाम टेस्ट में कई रिकार्ड्स है जैसे कि उन्होंने हैट ट्रिक ली है तो वही वो एकलौते एशिया के गेंदबाज है जिसने ऑस्ट्रेलिया ज़ साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड यानी SENA के ख़िलाफ़ 1 ही कैलेंडर ईयर में 5 विकेट हॉल लिया हैं। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा।