​​​​​​Akshay Kumar को मिली दोबारा भारत की नागरिकता, अब लड़ेंगे चुनाव ?

अभिनेता अक्षय कुमार को दोबारा से भारत की नागरिकता मिल गई है. अभी तक वो कनाडा के नागरिक थे. आज इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्विट कर दी. अब कयास है कि अक्षय कुमार चुनाव लड़ सकते हैं.
 
 | 
अक्षय कुमार और उनका पासपोर्ट
अभिनेता अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे. जय हिंद. अक्षय को भारत की नागरिकता मिलने के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या वे राजनीति में आएंगे या फिर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
 

अक्षय से जब पीएम मोदी से नजदीकी और राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो अक्षय ने जवाब में कहा था, मुझे राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है. मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं. देश के लिए जैसा नागरिक कर सकता है, मैं वैसा करता हूं. मुझे कोई भी जगह ऐसी नजर आती है, जहां मैं कुछ कर सकता हूं. मैं खुद वहां नहीं जा सकता, पैसे भेजकर जो भी मुझसे होता है, कर देता हूं. लेकिन मुझे राजनीति में नहीं जाना. मैं फिल्में बनाकर खुश हूं.



अक्षय ने बताया था कि 1990-2000 के दशक में जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने कनाडा जाकर काम करना शुरू किया था. उन्होंने वहां नागरिकता के लिए अप्लाई किया था. उन्हें वहां की नागरिकता भी मिल गई. लेकिन बाद में उनकी फिल्में चल निकलीं और वे वापस भारत आ गए. अक्षय ने बताया था,फिल्में हिट होने के बाद उन्हें काम मिलता गया और वे भारत ही रुक गए.