Akshay Kumar को मिली दोबारा भारत की नागरिकता, अब लड़ेंगे चुनाव ?
अक्षय से जब पीएम मोदी से नजदीकी और राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो अक्षय ने जवाब में कहा था, मुझे राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है. मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं. देश के लिए जैसा नागरिक कर सकता है, मैं वैसा करता हूं. मुझे कोई भी जगह ऐसी नजर आती है, जहां मैं कुछ कर सकता हूं. मैं खुद वहां नहीं जा सकता, पैसे भेजकर जो भी मुझसे होता है, कर देता हूं. लेकिन मुझे राजनीति में नहीं जाना. मैं फिल्में बनाकर खुश हूं.
Dil aur citizenship, dono Hindustani.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023
Happy Independence Day!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk
अक्षय ने बताया था कि 1990-2000 के दशक में जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने कनाडा जाकर काम करना शुरू किया था. उन्होंने वहां नागरिकता के लिए अप्लाई किया था. उन्हें वहां की नागरिकता भी मिल गई. लेकिन बाद में उनकी फिल्में चल निकलीं और वे वापस भारत आ गए. अक्षय ने बताया था,फिल्में हिट होने के बाद उन्हें काम मिलता गया और वे भारत ही रुक गए.