पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाते दिखी अंजू, नसरुल्लाह के साथ काट रही है केक, तस्वीरें वायरल

अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब मोहरा बनते नजर आ रही है. निकाह के बाद अंजू फातिमा बन चुकी है. इसके बाद उसकी आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान में ज्यादा खुश है. 
 
 | 
पाकिस्तान के आजादी के जश्न पर केक काटती अंजू उर्फ फातिमा
अब ताजा तस्वीरें समाने आई हैं. जिसमें वो नसरुल्लाह के साथ केक काटकर पाकिस्तान की आजादी का जश्न मना रही है. इससे पहले अंजू की कई तस्वीरें सामने आई जिसमें वो कई लोगों के साथ दावत फरमा रही थी. साथ ही उसे वहां पर फ्लैट, जमीन सब देते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. 
 
इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि अंजू अब भारत विरोधी सोच रखने वाले पाकिस्तानियों के लिए एक मोहरा बन गई है. वो लोग अंजू को प्रोपगंडा के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. 
आपको बता दें कि अंजू  भिवाड़ी जिले की रहने वाली है वो अपने 29 वर्षीय मित्र नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा पहुंच गई. जहां उसने उससे निकाह कर लिया और खुद अंजू से फातिमा बन गई.