अरविन्द केजरीवाल ने किया "Power cut" को लेकर बड़ा खुलासा
भारत देश में उत्पादन होता है 4,25,000 मेगावॉट बिजली का लेकिन, डिमांड है बस 2,00,000 मेगावॉट बिजली की तो फिर "Power cut" आखिर क्यूँ ?
अरविंद केजरीवाल जी ने 15 अगस्त 2023 के अपने भाषण में साफ साफ शब्दों में यह बताया की अगर हमारे देश में ज्यादा पावर कट रहेगा तो हमारा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने से वंचित रह जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी देश विकसित है उन देशों से 24 घंटे की लाइट रहती है। यही सच है।
बिजली का 24 घंटे होना किसी भी देश की प्रगति और उन्नति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश में बिजली का उत्पादन 4,25,000 मेगावॉट होता है और हमें जरूरत केवल 2,00,000 मेगावॉट बिजली की है। तो क्या कारण हो सकता है? 7-7, 8-8 घंटे के बिजली कट का? भारत देश के अधिकतर राज्यों में यह बिजली कट लगता है। गर्मियों के समय में सभी को बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और जिस समय दोपहर के समय जब सभी लोग अपना AC on करते है तो तुरंत पावर कट लगा दिया जाता है।
यहाँ तक कि हमारी Industries हमारे किसान सभी की प्रगति में बिजली का न आना बहुत बड़ी बाधा खड़ी कर रहा है। इस प्रकार तो हमारी और हमारे देश के विकास में रुकावट का सबसे बड़ा कारण यह बिजली का 7-7, 8-8 घंटे का cut है।
अरविन्द केजरीवाल जी ने यह भी बताया कि हमारे आज पूरे देश में दिल्ली अकेला ऐसा शहर है, जहाँ 24 घंटे बिजली आती है, 2015 में जब हमारी सरकार बनी तब हमने सबसे पहले बिजली की आपूर्ति पर ध्यान दिया । अब दिल्ली में पावर कट नहीं लगते, अब दिल्ली में बिजली नहीं जाती। उन्होंने बताया की 2014 में दिल्ली की भी यही हालत थी। उन्हें आज भी वो दिन याद है जब गर्मी की रातों में लंबे लंबे बिजली कट लगा करते थे लेकिन, उन्होंने वहाँ की स्थिति में सुधार किया। अब वहाँ पर 24 घंटे की बिजली लोगों को उपलब्ध रहती है। वहाँ के लोगों ने जेनरेटर और इनवर्टर खरीदने और लगाने बंद कर दिए हैं।
उन्होंने कहा आखिर इस बिजली कट का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने इसका जिम्मेदार बताया मिस मैनेजमेंट, भ्रष्टाचार और लैक ऑफ विज़न को।