लोकसभा में अमित शाह पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- इन्हें शायद पता नहीं भारत छोड़ो का नारा किसने दिया था अगर...

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात रखने आए. और भारत छोड़ो के नारे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला.
 
 | 
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह
संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की ओर से पेश किया गया. जिस पर तीन दिन की चर्चा होनी थी. आज चर्चा का आखिरी दिन था. आज असदुद्दीन ओवैसी बोलने के लिए आए तो बीजेपी के क्विट इंडिया मूवमेंट को लेकर हमला बोला.
लोकसभा में बोलते हुए AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि बुधवार को गृहमंत्री जी ने कहा भारत छोड़ो, लेकिन अगर इन्हें पता चल जाए कि ये नारा एक मुसलमान ने दिया था तो ये वो भी नहीं बोलेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत छोड़ो कहना है तो कहिए चाइना भारत छोड़ो, गौरक्षक मोनू मानेसर को कही भारत छोड़ो, लेकिन वो तो आपका डार्लिंग बनकर बैठा है.
आपको बता दें कि भारत छोड़ों का नारा युसुफ मेहर अली ने बनाया था जिसे गांधी जी ने पूरे देश में फैलाया. और अंग्रेजों के भारत छोड़ने का आगाज इसी आंदोलन के बाद से हो गया था.
बुधवार को सदन में बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि उन्होंने विपक्षी नेताओं का भाषण सुना और इस निष्कर्ष पर पहुंचे  कि अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने नारा दिया- वंशवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो.