जेल में बंद अतीक का बेटा अली मांग रहा है रंगदारी, बेटे और 5 गुर्गों पर दर्ज हुआ मामला
माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है. उसके दो बेटों का भी एनकाउंटर हो चुका है. अब नैनी जेल में बंद उसका एक और बेटा अली चर्चा में है. खबर है कि वो जेल से ही रंगदारी मांग रहा है.
Aug 13, 2023, 18:31 IST
| प्रयागराज में माफिया का आतंक खत्म हो गया है. इलाके के सबसे बड़े माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है. उसका बेटे जेल में है और पत्नी शाइस्ता फरार है. लेकिन खबर सामने आ रही है कि जेल के अंदर रहते हुए अतीक का बेटा अली रंगदारी मांग रहा है.
अतीक के बेटे अली के खिलाफ रंगदारी के दो मुकाबले दर्ज हुए हैं. पहला 10 लाख रुपए मांगने का और दूसरा 30 लाख रुपए मांगने का. 24 घंटे के अंदर दर्ज हुए दो मुकाबले के बाद अतीक के परिवार की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं.
पहला मामला दर्ज कराने वाले वाशिक जाफरी ने बताया कि अली और उसके गुर्गे असाद कालिया और इमरान उससे 10 लाख की रंगदारी देने की मांग कर रहे हैं और ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वहीं दूसरा मामला दर्ज करवाया है अफजल ने जिसमें उन्होंने कहा कि अली और उसके गुर्गे उनसे कह रहे हैं अपनी जमीन हमें दे दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे.
इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस के ओर से एक्शन लिया जा सकता है और सभी को अलग-अलग जेल में रखा जा सकता है.
पहला मामला दर्ज कराने वाले वाशिक जाफरी ने बताया कि अली और उसके गुर्गे असाद कालिया और इमरान उससे 10 लाख की रंगदारी देने की मांग कर रहे हैं और ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वहीं दूसरा मामला दर्ज करवाया है अफजल ने जिसमें उन्होंने कहा कि अली और उसके गुर्गे उनसे कह रहे हैं अपनी जमीन हमें दे दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे.
इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस के ओर से एक्शन लिया जा सकता है और सभी को अलग-अलग जेल में रखा जा सकता है.