धुलिया में क्राइम ब्रांच द्वारा बड़ी कार्यवाही 

पान मसाला के साथ तीन ट्रक चालक गिरफ्तार
 | 
धुलिया में क्राइम ब्रांच द्वारा बड़ी कार्यवाही
        क्राईम ब्रांच द्वारा महाराष्ट्र के धुलिया में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा के साथ तीन ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया है।
             ये पान मसाला करीब 37 लाख 28 हजार रुपये का बताया जा रहा है। धुलिया क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को संवाददाता को संबोधित करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश से 3 ट्रक में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा बिक्री करने के लिए धुलिया भेजा गया था। जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर ज़ब्त कर लिया। तीनों वाहन चालकों के ख़िलाफ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी बुध्वंत को खुफिया तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित गुटखा धुलिया में सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने एनएच पर रेकी कर ट्रक चालक महेंद्र रमनवल तिवारी निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश, प्रमोद जटाशंकर उपाध्याय निवासी, वाराणसी, गोवर्धन जंगी लाल गौड़ निवासी जौनपुर को गिरफ्तार किया है।