ममता दीदी के विरोध में बीजेपी निकालेगी रथयात्रा, लोगों को दिया जाएगा बदलाव का संदेश 
 

 | 
ममता दीदी के विरोध में बीजेपी निकालेगी रथयात्रा, लोगों को दिया जाएगा बदलाव का संदेश

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल में पार्टियां एक दूसरे का लगातार विरोध कर रही हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी की ओर से स्त्ताधारी टीएमसी का लगातार विरोध किया जा रहा है. बीजेपी इस बार ममता सरकार को पूरी तरह से टक्कर देने को तैयार दिख रही है. वहीं अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी पांच रथयात्रा निकालेगी.

दरअसल मामला यह है कि पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनावी माहौल में पार्टियों की जुबानी जंग से साथ साथ एक दूसरे का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से टीएमसी को कड़ी चुनौती देने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी लगातार  लोगों से अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी है. ताकि लोगों का विश्वास जीत सके. वहीं इस बीच बीजेपी अब बंगाल में रथयात्रा निकालने वाली है.

बता दें कि, अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी पांच रथयात्रा निकालेगी. बीजेपी की ओर से इस यात्रा को 'पोरिवर्तन यात्रा' नाम दिया जा सकता है. ताकि वहां की जानता को ममता दीदी के अलावा दूसरे अच्छे सरकार की किरण दिखाए दे.

गौरतलब है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में फरवरी के महीने में पोरिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी. यह वहां की सभी 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. ये यात्रा प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के साझा नेतृत्व में निकाली जाएगी. 

वहीं पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच नेताओं ने कमर कस ली है और चुनाव जीतने के होड़ में पूरी तरह से लग गए हैं. पार्टिया लगातार एक दूसरे पर हमलावर होती नज़र आ रही हैं.