बजट के दौरान बीएमसी अधिकारी पानी की जगह, लिए सेनिटाईजर
इसी आपाधापी में रमेश पवार जब भाषण देने जा रहे थे, तो उनको पानी पीने की इच्छा हुई और वो पानी का बॉटल उठाने गए तो गलती से उन्होंने सेनिटाईजर का बॉटल उठा लिया
Feb 4, 2021, 16:58 IST
| 
इसके बाद मुँह धोकर गरारे किए। उसके पश्चात अपनी सीट पर बैठ गए। मजे की बात तब हो गई जब ऴोग इनकी इस हरकत को देख मुस्कुरा दिए।