Maharashtra के सरकारी अस्पताल में एक दिन में 18 मरीजों ने तोड़ा दम, वजह चौंकाने वाला है
महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल अस्पताल में एक दिन में 18 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन की ओर से मौत जो वजह बताई जा रही है वो बेहद ही हैरान करने वाली है.
Updated: Aug 13, 2023, 17:23 IST
| ठाणे के सरकारी अस्पताल में एक दिन में 18 और अब तक 24 मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से अधिकांश मरीज आईसीयू में भर्ती थे. अस्पताल की ओर से अभी सही आंकड़े सामने नहीं आया है. इससे पहले भी यहां एक साथ 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इस पूरे मामले पर एनसीपी नेता शरद पवार ने ट्विट कर सरकार को घेरा है.
ठाणे महापालिकेच्या कोपरी येथील छत्रपती शिवाजी महाराज रुग्णालयात काल रात्रभरात १७ रुग्णांचा मृत्यू झाल्याची हृदयद्रावक घटना घडली.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) August 13, 2023
गेल्या काही दिवसांपूर्वीच ५ रुग्णांचा मृत्यू झाल्याची घटना ताजी असताना देखील प्रशासनाला जाग आली नाही हि अतिशय दुर्दैवी बाब आहे. मृतांच्या…
आखिर कैसे हुई मौत ?
अधिकारियों का कहना है कि वो मौत की वजह तलाशने में जुटे हुए हैं. वहीं खबरों की माने तो अधिकांश मरीज उम्रदराज थे और बेहद क्रिटिकल कंडिशन में थे.