लखनऊ: हज हाउस में कोविड अस्पताल का ड्राई रन हुआ शुरू
राजधानी लखनऊ में हज हाउस में एचएएल द्वारा तैयार कोविड अस्पताल में ड्राई रन शुरू हो गया है। जल्द ही इस अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। ड्राई रन की शुरुआत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की मौजूदगी में हुई। इस दौरान डीएम ने बड़ी बारीकी से सभी चीज़ो का निरक्षण किया।
डीएम ने बताया कि केयर इंडिया एनजीओ के माध्यम से डॉक्टर्स, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का इसके संचालन में सहयोग मिल रहा है। डीएम ने ये भी बताया कि रोगियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों को उपलब्ध कराने के लिए हेल्पडेस्क का निर्माण कराया गया है। इस डेस्क के जरिए रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परिजन अपने मरीजों का हाल जान सकेंगे। साथ ही अस्पताल में कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जहां से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
अस्पताल को एचएएल कोविड अस्पताल के नाम से जाना जाएगा। कुल 255 बेड के इस अस्पताल में सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा से युक्त हैं।